These 5 best action-thriller films, which require courage to watch, lock the room and finish it non-stop...
The work of films is not just entertainment. They also give special messages and sometimes bring true stories to the society. Similarly, some stories are about the brave men of the country, of course these are fiction films but they remove the evils of the society. So let's watch such films on OTT on 15th August which are full of action, thriller and tremendous suspense.
Although you must have seen many thriller films. But today we are going to tell you such action, suspense and thriller films which you can enjoy on 15th August. Some film is seen freeing the country from addiction like drugs, while some film tells the painful story of an Indian spy abroad. In these films, you will get to see action as well as thriller. So without delay, let us tell you which films you must watch on the occasion of Independence Day.
Khufiya
Tabu-Ali Fazal's spy thriller 'Khufiya' is very interesting. This story shows that some are serving the country by staying on the border, while some are doing their duty even by going abroad. Some carry out their purpose by hiding their identity, while some are working only for the country, beyond family, relationships and friendship. This story is very beautiful, which has been made by Vishal Bhardwaj. You can watch it on Netflix.
Jawaan
This film of Shahrukh Khan was directed by Atlee. Where you get to see two forms of Shahrukh Khan, Azad and Captain Vikram. One lost his life for the country, while the other does something for his father and country that everyone is surprised. From corrupt politics to gangsters, he is so insidious that there was a lot of applause in the theater. Now you can watch Shahrukh's Jawaan on OTT this 15th August. It is available on Netflix.
Indian 2
This film of Kamal Haasan is a sequel. The first part came in the year 1996 which was made by Shankar. Hindi audience knows it as 'Hindustani'. Indian 2 was released in July this year and its story is of today. How some people have spoiled the country. Some are crossing the limits of corruption, while some businessman defecates in a gold toilet. Crime is increasing in the country. Then Kamal Haasan enters to deal with all this. And the way in which he cleans the country is amazing. Here you get to see suspense, thriller as well as action. Currently the film has also come on the OTT platform Netflix.
Black Dragon Manju
This is a Kannada film which is full of thriller and action. The story is about a gangster who saves the city from drug mafias. The villain in the film is a drug dealer who is dragging every youth into this quagmire. In the film, a great war breaks out between the two, when the suspense of the film comes out, you will also say that no one should disturb you.
Code Name India
Although this film of Parineeti Chopra was a flop at the box office. But thriller-action lovers should definitely watch it once. Why not finish it this 15th August. The film shows how a spy of the Indian Research and Analysis Wing is on duty abroad. She has only one option, sacrifice. You can watch it on Netflix.
ये 5 बेस्ट एक्शन-थ्रिलर फिल्में, जिन्हें देखने के लिए चाहिए जिगरा, कमरे की कुंडी लगाकर नॉन-स्टॉप निपटा डालिए...
फिल्मों का काम सिर्फ एंटरटेनमेंट से नहीं है. ये खास मैसेज भी देती हैं तो कभी कभी सच्ची कहानियों को भी समाज में लेकर आती हैं. ठीक ऐसे ही, कुछ कहानियां होती हैं देश के जाबांजों पर, बेशक ये फिक्शन फिल्में हों लेकिन ये समाज की कुरीतियों को दूर करती है. तो चलिए 15 अगस्त पर ऐसी फिल्में ओटीटी पर देखिए जो एक्शन, थ्रिलर और जबरदस्त सस्पेंस से भरी है.
वैसे तो आपने कई थ्रिलर फिल्में देखी होंगी. लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसी एक्शन, सस्पेंस और थ्रिलर फिल्में जिसे आप 15 अगस्त को एन्जॉय कर सकते हैं. कोई फिल्म ड्रग्स जैसे नशे से देश को आजाद कराती दिखती है तो कोई फिल्म विदेश में इंडियन स्पाई की दर्दनाक कहानी को बयां करती हैं. इन फिल्मों में आपको एक्शन भी देखने को मिलेगा औ थ्रिलर भी. तो बिना देरी किए चलिए बताते हैं किन फिल्मों को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आपको जरूर देखना चाहिए.
खुफिया
तब्बू-अली फजल की स्पाई थ्रिलर 'खुफिया' काफी रोचक है. ये कहानी दिखाती है कि कुछ बॉर्डर पर रहकर देश की सेवा कर रहे हैं तो कुछ विदेश में जाकर भी अपनी ड्यूटी कर रहे हैं. कोई पहचान छिपाकर अपने मकसद को अंजाम देता है तो कोई परिवार, रिश्तों और दोस्ती सबसे परे सिर्फ देश के लिए काम कर रहा है. ये कहानी काफी खूबसूरत है जिसे विशाल भारद्वाज ने बनाया है. इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
जवान
शाहरुख खान की इस फिल्म को एटली ने डायरेक्ट किया था. जहां आपको शाहरुख खान के दो रूप आजाद और कैप्टन विक्रम देखने को मिलते हैं. एक ने अपनी जान देश के लिए गवां दी तो दूसरा अपने पिता और देश के लिए ऐसा कुछ करता है कि हर कोई हैरान रह जाता है. भ्रष्ट पॉलिटिशन से लेकर गैंगस्टर्स की वह ऐसी वाट लगातार है कि थिएटर में तो खूब तालियां बजी थी. अब आप इस 15 अगस्त शाहरुख की जवान को ओटीटी पर भी देख सकते हैं. ये नेटफ्लिक्स पर मौजूद है.
इंडियन 2
कमल हासन की ये फिल्म सीक्वल है. पहला पार्ट साल 1996 में आया था जिसे शंकर ने बनाया था. हिंदी ऑडियंस इसे ‘हिन्दुस्तानी’ के नाम से जानती है. इसी साल जुलाई में इंडियन 2 रिलीज हुई और इसकी कहानी आज की है. कैसे कुछ लोगों ने देश को खराब किया है. कोई भ्रष्टाचार की हदें पार कर रहा है तो कोई बिजनेसमैन सोने के टॉइलेट में शौच करता है. देश में अपराध बढ़ते जा रहे हैं. फिर क्या इन सभी से निपटने के लिए कमल हासन की एंट्री होती है. और जिस धुआंधार तरीके से वह देश की सफाई करते हैं वह कमाल है. यहां आपको सस्पेंस, थ्रिलर के साथ साथ एक्शन भी देखने को मिलता है. फिलहाल फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर भी आ गई है.
ब्लैक ड्रेगन मंजू
ये कन्नड़ फिल्म है जिसमें कूट-कूटकर थ्रिलर और एक्शन भरा है. कहानी ऐसे गैंगस्टर की है जो शहर को ड्रग्स माफियाओं से बचाता है. फिल्म में विलेन एक ड्रग डीलर है जो हर युवा को इस दलदल में घसीट रहा है. फिल्म में दोनों के बीच महायुद्ध छिड़ता है, फिल्म का जब सस्पेंस सामने आएगा तो आप भी कहेंगे कि कोई बस आपको डिस्टर्ब न करे.
कोड नेम इंडिया
वैसे तो परिणीति चोपड़ा की ये बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप थी. मगर थ्रिलर-एक्शन लवर्स को ये एक बार जरूर देखनी चाहिए. क्यों न इस 15 अगस्त ये निपटा ली जाए. फिल्म में दिखाया जाता है कि कैसे इंडियन रिसर्च एंड एनालिसिस विंग की जासूस, विदेश में ड्यूटी कर रही है. उसके पास सिर्फ एक ही विकल्प है बलिदान. इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
#photo #photography #photochallenge #explorepage #explore #picture #actresses #india #actors #photographer #picoftheday #bollywoodnews #bollywood #bollywoodstyle #bollywoodstars #celeb
Comments
Post a Comment